“श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट” एक पंजीकृत भारतीय गैर लIभकारी संस्था है जो भारतीयों के कर कटौती योग्य दान के माध्यम से जरूरतमंदों को राशन,कपड़ा तथा गौ शालाओं में चारा इत्यादि मुहैया कराता रहता है और सामूहिक विवाह का भी आयोजन करता रहता है। इन कार्यों को करने में संगठन का लगभग 20 वर्षों का अनुभव रहा है। संगठन वृद्धाश्रमों में सेवा देना, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना,पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण करना तथा गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य भी करता रहता है। बेरोजगार महिला पुरुषों को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार के लिए सरकार से सहायता प्रदान करने का कार्य भी करता है। “श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट” आयकर अधिनियम के अन्तर्गत 80(G) तथा 12A से रजिस्टर्ड है। किसी भी प्रकार के दान देने वाले दाताओं को आयकर में छूट का भी प्रावधान है।संस्था में कोई भी दाता सबसे छोटी राशि ₹.1000/ से लेकर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग प्रदान कर सकता है। सहयोग आपका।। सेवा हमारा।।