“श्रीजन ग्रुप” की ओर से”पर्यावरण सुरक्षा दिवस” के अवसर पर आगामी (17 जुलाई से 15 अगस्त) एक महीने तक प्रकृति के सेवा की श्रृंखला में “पर्यावरण संरक्षण माह” के अंतर्गत “1008 पौधारोपण” करके मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत हमें जिन विषयों को लेना है ; वह क्रमशः इस प्रकार से हैं :-१.बागवानी एवं पौधारोपण!२.जल संरक्षण!३.वायु प्रदूषण की रोकथाम!४.सफाई एवं स्वच्छता को प्रोत्साहित करना! ५.निराश्रित गौमाता एवं पशु- पक्षियों की सेवा सुरक्षा तथा उनके चारे की व्यवस्था और ज़रुरतमंदों की सहायता करना ! पौधे ना केवल पर्यावरण संतुलन में ही सहायक होते हैं अपितु सकारात्मकता बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। जहाँ पेड़ है वहां शीतलता भी होता है तथा वातावरण के साथ साथ मन भी स्वस्थ रहता है। अतः आप सभी सम्मानित श्रीजन साथियों से विशेष अनुरोध है कि इन विषयों को गंभीरता से लेकर “पर्यावरण सुरक्षा दिवस” के अवसर पर हमसे जुड़कर पूरे एक महीने तक प्रकृति की सेवा में अपना सहयोग प्रदान करें।सम्पर्क सूत्र:- www.shreejangroup.com Donate Now Shreejan Charitable Trust ® Punjab National BankA/C No 1868002100017316IFSC Code.PUNB0186800
www.shreejangroup.com
Mo. 08090127302 धन्यवाद।।