Welcome to Shreejan

श्रीजन साथियों ! समाज सेवा के कार्यों में विगत लगभग बीस सालों से अनवरत जुड़े रहने से काफी कुछ अनुभव भी प्राप्त हुआ।
कई अन्य संस्थाओं के साथ, साधु संतो के साथ, प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर अन्यान्य प्रदेशों में भी जाकर सेवा कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा इन्हीं कारणों से एक संस्था की स्थापना का प्रेरणा भी प्राप्त हुआ।2017 सितंबर में वो अवसर प्राप्त हो गया जिसमें ” श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट ” नामक संस्था का पंजीयन भी हो गया।
इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य है : –


1) देशी नस्ल की गायों का संरक्षण व गौशालाओं की सहायता करना।
2) पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण अभियान चलाना।
3) आर्थिक स्तर पर कमजोर परिवार की बेटियों को निःशुल्क शिक्षा प्राप्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
4) पेयजल समस्या समाधान के लिए ” जल संरक्षण ” अभियान चलाकर समाज में जागरुकता पैदा करना।
5) समय समय पर प्रतिभाशाली छात्रों छात्राओं के विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करना।
6) महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कुटीर उद्योग, गृह उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना तथा सरकार द्वारा सहायता दिलवाना।
COVID19 कोरोना महामारी के संकट काल में जरूरतमंद लोगों को, बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्रों को तथा बाहर से आए गरीब मजदूरों को श्रीजन चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था की ओर से पार्षद प्रतिनिधि श्री पुन्नू लाल बिंद के सान्निध्य में राशन किट का वितरण किया गया और वार्ड नं 19 तुलसीपुर महमूरगंज वाराणसी को संस्था द्वारा गोद भी लिया गया है इसमें 34 सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
आगे आप सभी श्रीजनों के सहयोग से यह सेवा अभी भी अनवरत जारी है आगे भी आप श्रीजनों के सहायता से जारी रहेगा।
धन्यवाद।

Our Story

Shreejan Charitable Trust is a registered as non-profit that enables Indians to support india charitable organizations through tax-deductible donations. With over 20 years of experience in charitable giving, we provide personal service to individuals, foundations, and corporations to facilitate prompt, reliable support of worthy causes around the world.

.


This will close in 15 seconds

You cannot copy content of this page

Call Now